एसपी ने किया रतिया उपमंडल का दौरा, पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, आमजन की समस्याएं सुन किया समाधान,
नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर ढुलमुल रवैया नही होगा बर्दास्त सख्त करें कार्यवाही : सुरिन्द्र सिंह भोरिया,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद/रतिया, 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरिन्द्र सिंह भोरिया ने जिले के रतिया उपमंडल का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी ने रतिया सदर थाने में रतिया उपमंडल के तहत आने
वाले सभी पुलिस थानों व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चर्चा की और जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की भी समीक्षा की। एसपी ने पुलिस
अधिकारियों से कहा कि जिले का रतिया क्षेत्र पंजाब सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में इस क्षेत्र में नशा तस्करों की गतिविधियां ज्यादा रहती है। ऐसे में इस क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को हर समय मुस्तैद रहने की जरूरत है। उन्होंने पंजाब के साथ लगते इस क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए और कहा कि ड्रग तस्करी की सूचना पर बिना देरी के प्रभावी कार्रवाई की जाए।
एसपी ने कहा कि नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर ढुलमुल रवैया बर्दास्त नही होगा। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पडऩे वाले गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें नशामुक्ति अभियान से जोड़े। आम जनता के साथ मिलकर इस अभियान को कामयाब बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि वे समाज से नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस को सहयोग करें। उनके आस-पास अगर कोई अपराध होता है या कोई व्यक्ति नशा बेचने का धंधा करता है तो तुरंत इस बारे नजदीकी पुलिस थाने में या टोल फ्री नंबर 8814011755 पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा मुक्ति टीम का गठन किया हुआ है जो नशे से पीड़ित लोगों की पहचान कर उऩका नशा छुड़वाने के लिए हर सम्भंव प्रयास कर रही है। बैठक में एसपी ने पुलिस कर्मचारियों से थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ मधुर व्यवहार करने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर रतिया पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। आगे भी इसी तरह पुलिस कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करें। बैठक में उन्होंने चोरियां ना हो इसके लिए रात्रि गश्त को बढ़ाने, स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पंजाब बार्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने को कहा जहां अपराध होने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। मंगलवार को रतिया उपमंडल के दौरे के दौरान एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेने
उपरान्त लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और पुलिस अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बैठक मे शहर थाना प्रभारी कपील सिहाग, शदर थाना प्रभारी देवेन्द्र नैन, एसपी रिडर जयसिंह, चौकी इंचार्ज महेन्द्र सिहं, शिशपाल, जितेन्द्र सहित काफी सख्यां मे गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment