Advertisement

*27 बोतल अवैध बीयर और 17 बोतल अवैध शराब सहित दो युवक काबू।*



*27 बोतल अवैध बीयर और 17 बोतल अवैध शराब सहित दो युवक काबू।*



         पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आदमपुर पुलिस ने गस्त के दौरान बस स्टैंड गांव मोहब्बतपुर पर मोड़ा खेड़ा की तरफ से प्लास्टिक का कट्टा लिए आ रहे एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ढाणी मोहब्बतपुर निवासी प्रभुदयाल बताया। नियमनुसार तलाशी लेनेपर प्रभुदयाल के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 27 बोतल अवैध बीयर बरामद हुई । बरामद अवैध बीयर को कब्जा पुलिस लेकर प्रभुदयाल के खिलाफ थाना आदमपुर में आबकरी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

       साथ ही थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव ठस्का से ठस्का निवासी राहुल को एक थैले में 17 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर राहुल के खिलाफ थाना अग्रोहा में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment