Advertisement


 

*नशा तस्करी से कमाई संपत्तियां होंगी कुर्क - पुलिस ने लिया प्रशिक्षण*


*नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली के सहयोग से अकादमी में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित*,


*सलाम खाकी न्यूज़ 


5 जुलाई 2022, मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), नई दिल्ली के तत्वावधान में एनडीपीएस मामलों का अन्वेषण और नशे की अवैध कमाई को कुर्क कराने के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।




 यह कार्यशाला हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल के विशेष निर्देश पर आयोजित की गई है। इसमें प्रदेश भर से 300 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।



                कार्यशाला की शुरुआत करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, दिल्ली क्षेत्र इकाई के अधीक्षक धनंजय सीने ने मादक पदार्थो के अवैध कारोबार से कमाए गए धन व संपत्ति को कुर्क कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंनेकहा कि एनडीपीएस मामलों का



 आपराधिक अन्वेषण करते समय वित्तीय अन्वेषण भी किया जाना चाहिए और अपराधी की अवैध संपत्ति को कुर्क कराने की कार्यवाही करनी चाहिए।



 उन्होंंने कहा कि कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले खरीददार को यह जांच कर लेनी चाहिए कि वह संपत्ति विक्रेता द्वारा अवैध साधनों से नहीं बनाई हो और उसमें अवैध धन भी नहीं लगा हो क्योंकि ऐसी संपत्ति खरीदने से खरीददार को भी संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंंने कहा कि सही प्रकार से किया गया वित्तिय अन्वेषण और अवैध संपत्तियों की कुर्की से नशे के तस्करों को कानूनी रूप से बड़ा सबक सिखाया जा सकता है।



                आगामी सत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली के इंटेलीजेंस अधिकारी दीपक कौशिक व संदीप कुमार ने अन्वेषण अधिकारियों को गांजा, हेरोइन, अफीम, चरस, ब्राउन शुगर, प्रतिबंधित श्रेणी में आनेवाली नशीली दवाइयों की पहचान व अन्वेषण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एनसीबी द्वारा अन्वेषण किए गए महत्वपूर्ण मामलों के अनुभवों को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में इन अनुभवों का लाभ लेते हुए सफलतापूर्वक अन्वेषणकार्य कर सकें।



                कार्यशाला के निदेशक व अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार ने एनसीबी से आए अधिकारियों का स्वागत किया तथा अकादमी निदेशक डॉ सी एस राव की ओर से सभी को स्मृति स्वरूप एक-



एक पौधा भेंट किया। कार्यशाला के संयोजक व अकादमी के डीएसपी अरविंद ने कार्यशाला के आयोजन के लिए हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल, एनसीबी नई दिल्ली, अकादमी के निदेशक डॉ सी एस राव, व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment