पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मुकलान से चार व्यक्तियों को काबू कर 52 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
उप निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि तीन व्यक्ति नशीले पदार्थ सहित गांव मुकलान में चोपाल पर बैठे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए सामान्य चोपाल गांव मुकलान पहुंच बरगद के पेड़ के नीचे बैठे प्लास्टिक के बैगों को घेर कर बैठे चार व्यक्तियों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1) खेङली झंडा, अलवर (राजस्थान) निवासी सुखविन्द्र उर्फ सुखा, 2) खेङली झंडा, अलवर (राजस्थान निवासी राजू सिहँ 3) अलावलपुर, अलवर (राजस्थान) निवासी राजेन्द्र सिहँ उर्फ राजू और 4) कलीपुर, मानसा पंजाब निवासी कर्मजीत बताया। नियमनुसार प्रिंसीपल G.M.S.S.S.S आर्य नगर हिसार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 6405 रुपए और 7 बैग में डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त का वजन करने पर कुल 52 किलोग्राम 500 ग्राम डोडा पोस्त हुआ। जिसे प्लास्टिक के पांच कट्टो में भरा गया। बरामद डोडा पोस्त, मोबाइल और धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को पेश अदालत किया जाएगा।
स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम के सदस्य :
1. SI सुरेंद्र सिंह
2. ESI रविंद्र कुमार
3. EASI बीरेंद्र सिंह
4. सिपाही अजय
5. सिपाही संदीप
6. सिपाही अनिल कुमार
No comments:
Post a Comment