पुलिस अधीक्षक मंगलवार को करेंगे रतिया का दौरा, पुलिस अधिकारियों की बैठक के साथ-साथ लोगों की समस्याएं सुनेंगे,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 25 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरिन्द्र सिंह भोरिया जिला को अपराधमुक्त करने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर समय-समय पर जिले का दौरा कर पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रहे है। इसी कड़ी में एसपी श्री सुरिन्द्र सिंह भोरिया 26 जुलाई को रतिया क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान दोपहर 12 बजे एसपी द्वारा थाना सदर रतिया में उपमंडल के थाना, पुलिस चौकियों में तैनात पुलिस
अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी कार्यशैली, अपराधों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना व घटित अपराधों के अनुसंधान एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में अपराधों को रोकने, नशा तस्करों की धरपकड़ व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस कर्मचारियों को एसपी द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मंगलवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रतिया सदर थाने में बैठक लेंगे वहीं इस दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी समस्याएं भी उनके समक्ष रख सकते हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment