आने वाले बकरीद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने आज महानगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष रुप से पैदल मार्च कर अभियान चलाया गया तथा लोगों से बातचीत कर आने वाली बकरीद तथा अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बकरीद तथा आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विभिन्न सेक्टरों में महानगर को बांटा गया है।
सभी थानों में शांति समिति की बैठक संपन्न कराई जा चुकी है। इन बैठकों में सामने आई समस्याओं का निराकरण भी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कराया जा रहा है।
ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर भी प्रत्येक थाना प्रभारी को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस विभाग की नजर है।
विभाग का साइबर सेल तथा सर्वेलान्स लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर नजर रखे हुए है। वाइट - शिवहरी मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, रिपोर्टर सोनू साहू चटर्जी
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment