Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर सहित युवक को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 28 जुलाई। थाना भट्टूकलां पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पिस्तोल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। पकड़े गये आरोपी की पहचान पकंज उर्फ पकीं निवासी एवन कलोनी भटटू मन्डी बताया। थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई पुरूषोतम के नेतृत्व में गश्त के दौरान भट्टूकलां में किरढ़ान रोड से बिजली घर की तरफ जा रही थी। टीम जब एवन कालोनी के पास पहुंची तो कालोनी की ओर से पैदल आ



 रहा उक्त युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तोल 315 बोर बरामद हुई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment