पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस विभाग में सेवा पूर्ण कर चुके चार पुलिस अधिकारियों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारियों ने निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करके पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह भा•पु•से• ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला निरिक्षक बृजबाला,महिला उप निरिक्षक इन्द्रावती,निरिक्षक महावीर सिंह, निरिक्षक सुशील कुमार ने पुलिस विभाग में मेहनत, ईमानदारी, लग्न तथा निष्ठापूर्वक कार्य करके पुलिस विभाग का मान बढ़ाया है।इसलिए इनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा है तथा ये बधाई के पात्र है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक महोदय ने सेवानिवृत्त हो कर्मचारियों को उनके शेष बचे जीवन की शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को पुलिस विभाग में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त हो रही पुलिस कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित रहे। सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment