श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम मे श्री हरवंश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व मे थाना पुलिस द्वारा 15 अगस्त की बीती रात्रि चैकिग के दौरान सफदर का बगीचे को जाने वाले मार्ग पर निकट कब्रिस्तान गेट के पास बनभूलपुरा से *एक चरस तस्कर अभिषेख वाल्मिकी, पुत्र स्व.राजेश वाल्मिकी, निवासी-पर्वतीय मोहल्ला गली नं0- 07 रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र-21 वर्ष को कुल 212 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।* जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO- 249/2022, धारा -8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*पुलिस टीम में*
1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 मनोज यादव
3-कानि0 868 ना0पु0 मुन्ना सिह
4- कानि0 649 दिलशाद अहमद (थाना वनभूलपुरा)
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment