फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने की छीना-झपटी मामलों मे तुरंत कार्यवाही, एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
छिनी गई नगदी बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 28 अगस्त। शहर थाना फतेहाबाद के अन्तगर्त हुडा पुलिस चौकी टीम ने राहगिरों के साथ छीना-झपटी करने मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गये दोनों युवक रवि व मुकेश निवासी कोटली जिला सिरसा हाल हंस कलोनी फतेहाबाद व बीघड़ रोड़ फतेहाबाद की रहने वाली एक महिला को तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से छिनी गई नगदी को बरामद सकर लिया है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है। इस वारदात बारे 27 अगस्त को सुन्दर लाल निवासी जाण्डवाला बागड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने ड्राइवर के साथ किसी कार्य के लिए नजदीक भूना रोड़ बाईपास फ्लाई ओवर पुल के पास पहुंचे तो वहा एक खड़ी एक महिला ने हमारी गाड़ी रुकवाने पर योजनाबद तरिके से उसी समय एक स्कूटी पर तीन युवक आये और हमे कापा दिखाकर हमसे नगदी छीन कर ले गये। इस वारदात की सूचना मिलने पर
हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज कपील देव की टीम ने कार्यवाही करते हुए 24 घण्टें के अन्दर वारदात मे शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई नगदी बरामद कर ली।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment