Advertisement


 

 फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी ने  छीना-झपटी मामलें मे किया चौथे  आरोपी को गिरफ्तार,छिनी गई नगदी व हथियार बरामद


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 29 अगस्त। शहर थाना फतेहाबाद के अन्तगर्त हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिलदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राहगिरों के साथ छीना-झपटी करने मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सागर  निवासी हंस कालोनी  फतेहाबाद के रुप मे हुई है।



 पुलिस ने आरोपी से छिनी गई नगदी को व वारदात के समय प्रयोग किया कापा को बरामद कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। बता दें कि कल हुडा पुलिस चौकी टीम ने राहगिरों के साथ छीना-झपटी करने मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई नगदी को बरामद किया था। इस बारे 27 अगस्त को सुन्दर लाल निवासी जाण्डवाला बागड़ ने शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस वारदात में शामिल चौथे आरोपी फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment