Advertisement


 



 फतेहाबाद नागपुर पुलिस चौकी टीम ने जुआ खेलते 4 लोगों को 12400 रुपये की जुआराशी सहित किया गिरफ्तार ,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 22 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने गांव अलीका में छापेमारी कर 4 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हजारों रुपये की जुआ राशि व ताश बरामद कर सभी के खिलाफ थाना सदर रतिया में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।




 थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस  टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव अलीका में गुरुद्वारा साहिब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 4 लोगों को जुआ खेलते काबू किया और इनके कब्जे से 12400 रुपये की नगदी बरामद की।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






...


 

No comments:

Post a Comment