Advertisement


 


*सीआईए जींद द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक काबू।*


चोरी की 4 अन्य वारदातों का खुलासा, कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद।


 सलाम खाकी न्यूज़ 


सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में आरोपी अंकेश उर्फ छोटा वासी गांव खरक जाटान जिला रोहतक को अपोलो रोड जींद से काबू किया गया। आरोपी से पुछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हुआ व अलग अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 5 मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं ।




दिनांक 16.08.2022 को गांव बुआना निवासी बलदीप द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया था कि वह रेलवे में कार्यरत है वह खाना खाने के लिए रेलवे के रिहायशी क्वार्टर नंबर 2780 पर आया हुआ था खाना खाने के दौरान अपनी बाइक क्वार्टर के सामने खड़ी की थी वापिस आया तो वहां नही मिली। जो किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। जिस पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज करके अनुसंधान कार्य अमल में लाया गया। 



सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अंकेश उर्फ छोटा को गुप्त सूचना पर जींद अपोलो रोड से काबू किया गया व उससे पूछताछ कि गई जिसमे उसने मोटरसाइकिल को रेलवे के एक क्वार्टर के सामने से चोरी की बात को माना। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात का खुलासा किया व चोरी की गई बिना नं0 प्लेट की 4 अन्य मोटरसाईकिल अपने किराए के मकान से जो उसने विभिन्न स्थानों से चोरी की थी बरामद की गई। 

 


आरोपी पर दर्ज मुकदमें:–


1.मु0 नंबर 822 दिनांक 18.08.2022 धारा 379 आईपीसी थाना बरवाला, हिसार। 


2.मु0 नंबर 47 दिनांक 19.08.2022 धारा 379 आईपीसी थाना जीआरपी जींद।


3.मु0 नंबर 49 दिनांक 21.08.2022 धारा 379 आईपीसी थाना जीआरपी जींद।


4.मु0 नंबर 323 दिनांक 24.08.2022 धारा 379 आईपीसी थाना शहर नरवाना।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....

No comments:

Post a Comment