फतेहाबाद पुलिस मे होगी 41 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की भर्ती
फतेहाबाद, 26 अगस्त। जिला पुलिस फतेहाबाद में विशेष पुलिस अधिकारी (special police officer ) के 41 पदों हेतु एनरोलमेंट के लिए आवेदन 29.08.2022 से 30.08.2022 तक पुलिस लाईन फतेहाबाद में लिए जाएंगे। इसमे आर्मी के एक्स सर्विसमैन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस से रिटायर्ड कार्मिक तथा एचएसआईएसएफ से
निस्काषित व वर्ष 2004 में एचएपी में सिपाही के पदों पर चुने गए व्यक्ति आवेदन कर सकते है। अतः इच्छुक उम्मीदवार 29.08.2022 से 30.08.2022 तक अपने मूल दस्तावेजों की छाया प्रति व पूर्ण आवेदन पत्र जिला पुलिस लाइन, हिसार रोड़ फतेहाबाद में कार्यालय समय मे जमा करवाए। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से आर्मी एक्स सर्विसमैन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस से रिटायर्ड कैंडिडेट और एचएसआईएसएफ के महिला व पुरुष एवं 2004 में एचएपी में सिपाही के पदों पर चुने गए 819 निस्काषित
कैंडिडेट भाग ले सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इस भर्ती मे भाग लेने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10+2 होनी चाहिए। सेवा निवृत्ति के समय लिया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रथम श्रेणी और सेवा निवृति के समय दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदक अपने साथ अपनी सर्विस बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, 4 फोटो पासपोर्ट साइज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज साथ लेकर आए।
एचएसआईएसएफ से निस्काषित किए गए उम्मीदवार डिसबैंड ऑर्डर की फोटोकॉपी साथ लायेंगे। पुलिस में पूर्व सैनिकों की भर्ती 1 साल के अनुबंध आधार पर होगी। एनरोलमेंट होने वाले कार्मिक को प्रतिमाह 18000/- रुपए मानदेय दिया जाएगा। अन्य नियम व शर्ते कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment