Advertisement

स्योहारा।आज़ादी के 75 वे महाउत्सव के मद्देनजर आज एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने समस्त पुलिस बल के साथ नगर में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली व आमजन को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए सभी से सम्मान के साथ तिरंगा फहराने की अपील की ।

 


इस मौके पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे देश व हमारे सम्मान का प्रतीक है और सम्मान की रक्षा करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है।सीओ इंदु सिद्धार्थ व थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने सँयुक्त रूप से बोलते हुए कहा कि ये बड़े गर्व की बात है कि हमारे जीवन मे आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ इतनी धूमधाम से आ रही है और आज़ादी के इस जश्न में हम सबको बराबर की भागीदारी निभाते हुए तिरंगे का सम्मान करते हुए इसको अपने दिलो और घरों पर फहराना है।इस मौके पर कस्बा प्रभारी मान चंद के अलावा समस्त पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।सलाम खाकी न्यूज से प्रेस रिपोर्टर इस्तियाक अली की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment