Advertisement

*रोहतक में थाने के पास दिनदहाड़े लूट*

 *रोहतक में थाने के पास दिनदहाड़े लूट* 

 *घर में मां-बेटे पर पिस्तौल तानकर बदमाश ले गया नकदी और 3 लाख के गहने* 

रोहतक शहर की गोपाल कॉलोनी में शुक्रवार को हथियारबंद युवक ने दिनदहाड़े एक परिवार को लूट लिया। युवक ने एक घर में घुसकर वहां मौजूद मां-बेटे पर पिस्तौल तानी और 20 हजार रुपए कैश और 3 लाख रुपए के गहने लूटकर फरार हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोपाल कॉलोनी के जिस घर में लूट हुई, वह पुरानी सब्जी मंडी थाने के पास है। इस मकान और थाने के बीच केवल एक गली का फासला है। थाने के पास होने के बावजूद युवक ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया 

सलाम खाकी न्यूज़ से क्रााई रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment