पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान बाहद रकबा गाव गदराना से मोटरसाइकिल न. HR-94-5111 मार्का HF Deluxe पर सवार एक नौजवान युवक को 7 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र बिकर सिंह वासी गाँव गदराना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक वा सप्लायर के खिलाफ थाना कालावाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है
। उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक दलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गाँव गदराना की नहर पुलिया पर मौजूद थी कि सामने से एक युवक मोटरसाइकिल पर अपने आगे एक कट्टा प्लास्टिक रखे हुए आता दिखाई दिया जिसको रुकने का ईशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटरसाइकिल वापिस मोड़कर जाने लगा तो मोटरसाइकिल फिसलकर बंद हो गया जो उप निरीक्षक दलीप सिंह ने साथी मुलाज़मान की मदद से उस युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू करके शक की बिनाह पर राजपत्रित अधिकारी श्री मुकेश SDO, Rori, W/S, Sirsa की मौजूदगी में उक्त युवक वा उसके कट्टा प्लास्टिक की तलाशी ली तो उस कट्टा प्लास्टिक मे 7 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । प्रारम्भिक पूछताछ में पकड़े गये युवक ने बतलाया कि यह डोडापोस्त मेरा मामा गुरमेल सिंह भाप होटल नामालूम (राजस्थान) से खरीदकर लेकर आया था ।
सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment