जे.के. सुपर सीमेंट कंपनी की ओर से डबवाली शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहर थाना डबवाली पुलिस को 25 बैरिकेड दिए हैं | कंपनी के अधिकारी एवं स्थानीय डीलर दुर्गा स्टील बी आर ट्रेडर्स अथवा सी एंड एफ जे.के. सीमेंट ने थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान को उक्त बैरिकेट्स सौंपे है |
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी मनोज मेहता मिलिंद, लव, शुभम , अरविंद, रविंद्र तथा जे.के. कंपनी के सीएंड़एफ के संचालक निर्मल जैन व मुकेश जैन भी मौजूद रहे | उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करती है |
इसी कड़ी में कंपनी द्वारा डबवाली पुलिस को बैरिकेट्स उपलब्ध करवाए गऐ हैं ताकी पुलिस को शहर में सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग मिले | वही शहर थाना डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने कंपनी के सीएंड़एफ का सहयोग करने के लिऐ आभार जताया हैं |
No comments:
Post a Comment