Advertisement

जे.के. सुपर सिमेंट कम्पनी ने आज फिर किया डबवाली पुलिस का सहयोग

 


जे.के. सुपर सीमेंट कंपनी की ओर से डबवाली शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहर थाना डबवाली पुलिस को 25 बैरिकेड दिए हैं | कंपनी के अधिकारी एवं स्थानीय डीलर दुर्गा स्टील बी आर  ट्रेडर्स अथवा सी एंड एफ जे.के. सीमेंट ने थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान को उक्त बैरिकेट्स सौंपे है | 

इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी मनोज मेहता मिलिंद, लव, शुभम , अरविंद, रविंद्र तथा जे.के. कंपनी के सीएंड़एफ के संचालक निर्मल जैन व मुकेश जैन भी मौजूद रहे | उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करती है | 



इसी कड़ी में कंपनी द्वारा डबवाली पुलिस को बैरिकेट्स उपलब्ध करवाए गऐ हैं ताकी पुलिस को शहर में सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग मिले | वही शहर थाना डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने कंपनी के सीएंड़एफ का सहयोग करने के लिऐ आभार जताया हैं |



No comments:

Post a Comment