Advertisement

नुहियांवाली में राजपूरा माइनर से एक युवक का शव मिला

 


*। ओढां। गांव नुहियांवाली में राजपूरा माइनर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र करीब 20 साल। पहचान नाम सुरेन्द जाति धानक निवासी गांव रताखेड़ा के रूप में है। प्रथम तौर पर डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। परिजनों के ब्यान लिए जा रहे है। मृतक कल दोपहर से घर से लापता था।*

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment