Advertisement

शनिदेव जयकारों से गुंजा आसमान,सेवानिवृत डीएसपी जगदीश जोशी को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

 


श्री शनि महाराज की विशेष अनुकंपा से शनि अमावस्या के पावन पर्व पर नोहर के गाँव पदमपुरा के शनिदेव मन्दिर में हवन-यज्ञ एवं विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में सिरसा के भादरा बाजार निवासी दुर्गा इंटरप्राइजिज  से सुनिल अग्रवाल ने बताया की 27 अगस्त शनिवार को गाँव पदमपुरा के शनिदेव मन्दिर में   सुबह सवा 7 बजे हवन-यज्ञ आरम्भ हुआ ओर शायं सवा 6 बजे गऊओं को दलिया एवं गुड़ की सवामणी का भोग लगाया गया | रात्री 9:15 बजे शनिदेव महाराज की ईच्छा से विशाल जागरण शुरू हुआ जिसमें मारूती भजन मण्ड़ल सिरसा द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान शुरू किया गया |



 गायक कलाकार सन्दीप जसोरियां, दर्शन एवं अन्य कलाकारों ने शनिदेव के भजनों से जागरण में आऐ हजारों श्रदालु झुमने पर मजबुर कर दिया ओर झांकी सम्राट महादेव आर्ट ग्रुप मा. रामू राजस्थानी द्वारा शंकर भगवान, हनुमान जी एवं शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया । आस पास के कई गाँव के हजारों भक्त जागरण में झुमने को मजबूर हुऐ | शनि भक्त सुनील अग्रवाल ने बताया की जागरण के सभी कलाकार सिरसा के थे वही सेवानिृवर्त डीएसपी जगदीश जोशी भी जागरण में पहुंच कर शनि चरणों में शीश झुकाया ओर डीएसपी जगदीश जोशी को कमेटी की तरफ से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया | वही रात्री 12 बजे सैंकडों समाजसेवीयों को सम्मानित किया गया | विशाल जागरण में आऐं हजारों श्रदालुओ ने शनिदेव मन्दिर में माथा टेका ओर शनि महिमा पर झुमने पर मजबूर हुऐं |



No comments:

Post a Comment