हिसार मंडल के 56 पुलिस अधिकारियो ने सैमीनार मे भाग लिया।
श्री राकेश कुमार आर्य,पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल, हिसार के निर्देशन मे हिसार मंडल के पांचो जिलो के पुलिस अधिकारियो के लिये उक्त विषय पर एक दिवसीय सैमीनार का आयोजन किया गया । समाज मे बढते ड्रग के प्रचलन के मध्यनजर पुलिस अधिकारियो को इस विषय पर अधिक जागरुक व सक्षम बनाने की जरुरत के मध्य नजर, उन्हे समाज मे ड्रग के बढते प्रचलन के मुख्य कारण, ड्रग पर आश्रितो की पहचान, उनके साथ व्यवहार के साथ- साथ उनको सही दिशा मे लाने के लिये सहयोग बारे जरुरी जानकारी साझा की गई ।
राजपत्रित अधिकारी मैस के सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम मे हिसार मंडल के प्रत्येक थाने से एक-एक पुलिस अधिकारी ने भाग लिया । अंकुश फाउडेशन एसएलसीए हरियाणा के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस सैमीनार मे एक्स एएसएमओ एवं मनौचिकित्सक डाक्टर विनोद डूडी व गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से मनोविज्ञान विभाग से प्रोफेसर संजय परमार ने अपने व्याख्यानों के माध्यम से सम्बन्धित विषयो पर जानकारी दी ।
पुलिस विभाग के अधिकारियो ने इस दिशा मे कार्य के दौरान आ रही समस्याओ बारे भी अपने विचार साझा किये उसके समाधान पर भी चर्चा हुई । पुलिस प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बतलाया की उक्त सैमीनार मे ड्रग पर आश्रित लोगो की काउंसलिग व व्यवहार बारे ऩई जानकारी मिली है, राज्य को ड्रग मुक्त करने के लिये जारी स्टेट एक्सन प्लान के तहत विलेज मिशन टीम अथवा वार्ड मिशन टीम मे भी उक्त पुलिस अधिकारी प्रभावी ढंग से कार्य कर पायेगे।
No comments:
Post a Comment