सिरसा ...... पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाऐ जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ आज सिविल लाईन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनिवाल के नैतृत्व में हैड़ कास्टेबल प्रवीन कुमारी ने आज फिर एक पीओ पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है |
जानकारी के अनुसार बता दे कि परमानंद पुत्र महावीर गांव चाढ़ीवाल को माननीय अदालत ने 15 जुलाई को बैंक लॉन ना भरने को लेकर सिविल लाईन थाना सिरसा में दर्ज एफआईआर न० 482 में पीओ घोषित किया था | वही अब तक पीओ पकड़ने में माहिर महिला हैड़ कास्टेबल प्रवीन कुमारी पुलिस टीम के साथ कल गांव चाढी़वाल पहुची तो आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर खेतो की तरफ फरार हो गया | तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुऐं खुद महिला पुलिसकर्मी हैड़ कास्टेबल प्रवीन कुमारी ने पुलिस टीम के साथ खेतो में भागकर आरोपी प्रमानन्द को काबू किया ओर माननीय अदालत में पेश कर उसे सिरसा जेल भेज दिया |
सुत्रौ से मिली जानकारी के अनुसार बिते 3 महिने में महिला पुलिसकर्मी हैड़ कास्टेबल प्रवीन कुमारी लगभग 10 पीओ को पकड़ चुकी हैं |
No comments:
Post a Comment