*सीआईए नारनौल की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक ओर आरोपित को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस ने आरोपित से 48 देशी कट्टे, 17 कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान किया है बरामद, आरोपित 4–5 हजार रुपए में बेचता था अवैध हथियार।*
*आरोपित काफी समय से नए अवैध हथियार बनाकर बेच रहा था, साथ ही पुराने अवैध हथियारों को रिपेयर करने का काम भी करता था।*
*जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों, अवैध हथियार रखने, सप्लाई करने व बनाकर बेचने वालों पर भी कसा जा रहा है शिकंजा।*
*अबतक इस मामले में छह आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान किया गया है बरामद।*
*पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों से अबतक 79 अवैध हथियार, 25 कारतूस और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के समान किया गया है बरामद।*
नारनौल सीआईए की टीम ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिससे टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपित की पहचान ताहिर वासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी के रूप में हुई है। जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के साथ–साथ अवैध हथियार सप्लाई करने वाले और उनको बनाकर बेचने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा–निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीआईए नारनौल की टीम द्वारा 28 फरवरी को थाना सदर नारनौल के क्षेत्र से हनुमान उर्फ कालिया को अवैध हथियार 1 देशी डोगा, 1 रिवॉल्वर और 6 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में उसने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित समीन उर्फ समीर वासी झिमरावत थाना पिंगावा मेवात के बारे में बताया, जिसको सीआईए की टीम ने 1 मार्च को मेवात क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया था। जिससे पास से सीआईए ने 1 देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे और पूछताछ में पता लगाया कि वह हाजी हनीफ वासी हथियाका हाल नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी के पास से अवैध हथियार लाकर बेचता था।
मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की टीम ने 16 मई को यूपी क्षेत्र से अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ में टीम ने 10 देशी कट्टे और 1 देशी डोगा बरामद किया था, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित से अवैध हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया था। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर खेतों में कच्ची नालियों में बैठकर अवैध हथियार बनाते थे और करीब 3–4 हजार रुपए में बेचते थे। आरोपित से पूछताछ में उसने अपने साथी ताहिर वासी हथियाका हाल नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी के बारे में बतलाया था। टीम ने आरोपित ताहिर को यूपी के नंगला उटावड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित ताहिर के पास से 7 देशी कट्टे और अवैध हथियार बनाने के औजार भारी मात्रा में बरामद किए थे। सीआईए नारनौल की टीम ने इस मामले में अवैध हथियार बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक ओर सदस्य असरू को 13 जुलाई को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में 10 अवैध हथियार बरामद किए गए थे। रिमांड के दौरान पूछताछ में उसने आरोपित ताहिर वासी दौलतपुर के बारे में बतलाया।
पुलिस ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले आरोपित ताहिर को भरतपुर के कामा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सीआईए को टीम ने आरोपित को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित से 48 अवैध हथियार(देशी कट्टे), 17 कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित घर पर ही अवैध हथियार बनाता था और 4 हजार से 5 हजार रुपए तक बेचता था। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित काफी समय से पुराने अवैध हथियार रिपेयर करने का और नए अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा था, जिसे सीआईए नारनौल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
*इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 79 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए हैं और साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment