Advertisement

*चार माह में हर तीसरे दिन एक लाख की ठगी, नए-नए तरीके अपना रहे ठग*

 *चार माह में हर तीसरे दिन एक लाख की ठगी, नए-नए तरीके अपना रहे ठग* 



 *साइबर एक्सपर्ट* *इंस्पेक्टर कुलदीप ने दिए कुछ सुझाव* 


 ऑनलाइन ठगी की वारदात नहीं थम रही हैं। ठग व चोर आपके मकान या दुकान में घुसने की बजाय अब सीधे बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये पर हाथ साफ कर रहे हैं। आलम यह है कि पिछले चार माह में ठग जिले के अंदर हर तीसरे दिन एक लाख से ज्यादा की राशि पर हाथ साफ कर चुके हैं। सेक्टर तीन में जहां ठगों ने एक महिला से नेट बैंकिंग चालू करने के नाम पर 90 हजार ठग लिए, वहीं पीजीआई के सुरक्षा ब्रांच के कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1 लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। साइबर क्राइम थाने में दोनों केस दर्ज किए गए हैं।


 *अकाउंट में पैसे आने के लिए नहीं होती ओटीपी जरूरी* 


साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि आम लोगों को सबसे पहले समझना होगा कि बैंक अकाउंट के अंदर पैसे आने के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होती। अगर कोई ओटीपी भेजकर पूछता है तो समझ लीजिए कि वह आपके अकाउंट से पैसे निकालना चाहता है।


 *एप डाउनलोड करने से बचें* 


एक्सपर्ट का कहना है कि धोखाधड़ी करते समय साइबर ठग आपसे एप डाउनलोड करने के लिए कहता है तो ऐसा न करें। खासकर एनीडेक्स, क्विक सपोर्ट व टीम विवर जैसी एप से बचें। क्योंकि ऐसा करने से कई बार आपके अकाउंट की डिटेल साइबर ठग तक चली जाती है।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment