हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 2 व्यक्तियों से 2350 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एनसीबी हिसार प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एनसीबी की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक मक्खन सिंह के नेतृत्व में साथी कर्मचारी हैड़ कास्टेबल राजबीर,सीटी प्रमोद,हैड़ कास्टेबल वजीर एवं हैड़ कास्टेबल सतीश के साथ हिसार अम्बाला रोड़ बरवाला बाईपास पुल के निचे मोजुद थे | तभी गुप्त सुचना मिली की 2 मोटरसाईकिल सवार युवक भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियां लेकर बरवाला डाटा गुराना रोड़ पर आऐगे अगर अभी रैड़ की जाऐ तो भारी मात्रा में नशीला समान बरामद हो सकता हैं | तत्काल प्रभाव से एएसआई मक्खन सिंह ने एएसआई संजय कुमार, हैड़कास्टेबल सतीश कुमार,सीटी प्रमोद के साथ गहनता से नाकाबन्दी शुरू कर दी ओर आने जाने वाले व्हीकलों की तलाशी शुरू की तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक आऐ ओर सामने पुलिस पार्टी को खड़ा देख मोटर साईकिल वापिस घुमाकर भागने लगे तो एकदम मोटर साईकिल बन्द हो गया | तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एएसआई मक्खन सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से मोटरसाइकिल सवार लड़कों को काबू किया तो पीछे बैठे लड़के के हाथ में सफेद रंग का थैला था | मौके पर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में थैले की तलाशी लेने पर उसमें 2350 नशीली प्रतिबंधित गोलियां ट्रामाडोल बरामद हुई | दोनो युवको से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम रामनिवास पुत्र रौनक ओर दुसरे युवक ने कुलदीप पुत्र धर्मवीर वासी गांव गैबिपुर , बरवाला बताया |
जिसके संबंध में शहर थाना बरवाला मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया | मीडिया से बातचीत मे एनसीबी रैंज हिसार के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया की अब दोनो आरोपीयों को पेश अदालत करके पुलिस रिमाडं हासिल किया गया हैं ओर रिमांड अवधि के दोरान सप्लायर के बारे में पता लगाकर उसे भी जल्द से जल्द सलांखो के पिछे भेजा जाऐगा |
No comments:
Post a Comment