आगरा शहर में 15 अगस्त गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई जहां आगरा शहर में घटिया आजम खा चौकी पर सुबह 10:00 बज कर कुछ मिनट पर चौकी प्रभारी क्षेत्रीय पार्षद और व्यापारी गणों ने मिलकर चौकी घटिया आजम खां पर ध्वज रोपण किया ध्वज रोपण के उपरांत राष्ट्रीय
गान गाते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी मिठाई बाटी और आजादी का जश्न मनाते हुए हर-हर तिरंगा घर-घर तिरंगा का नारा लगाया , सलाम खाकी उतर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद व धर्मेंद्र कुमार राजपूत की खास रिपोर्ट
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment