Advertisement


  

फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने मां-बेटी से रुपये छीनने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, 


छीनी गई नगदी की बरामद


 सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 31 अगस्त। शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत हुडा पुलिस चौकी टीम ने मां-बेटी से छीना झपटी मामले मे कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने गये 20 हजार रुपयों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात के दिन आरोपी प्रदीप निवासी ढ़ाणी इस्सर को मौके से छीनी गई नगदी सहित काबू कर लिया था जबकि आरोपी संदीप निवासी ढ़ाणी ईस्सर वारदात के समय प्रयोग बाइक पर मौके से फरार हो गया था। उक्त आरोपी को पुलिस ने कल रतिया रोड़ हाईवे पुल के निचे से गिरफ्तर कर वारदात मे प्रयोग बाईक को भी बरामद कर लिया है।


 जिसे आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा गया है। गौरतलब है कि 29 अगस्त को रतिया चुंगी आजाद नगर फतेहाबाद की एक महिला अपने कार्य के लिए जब हिसार सिरसा रोड़ बैंक के पास पहुंचे उसने अपने हाथ मे लिया नगदी का थैला बाईक सवार युवकों ने छीन लिया जिसमे एक आरोपी को छीनी गई नगदी को बरामद कर लिया।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





No comments:

Post a Comment