एएसआई हंसराज पदोन्नत होकर बने उपनिरीक्षक, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 1 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे कार्यरत एएसआई हंसराज को पदोन्नति का तोहफा मिला है। वह सहायक उपनिरीक्षक पद से
पदोन्नत होकर उपनिरीक्षक बने है। जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने उनको स्टार लगाकर बधाई दी और उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाने के बाद समाज से बेहतर तालमेल कर काम करते हुए विभाग की
गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेगें। पदोन्नति पाने वाले एएसआई हंसराज जो कार्यालय पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद के बतौर डीएसपी रिडर तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने उसके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह नये पद पर नई
ऊर्जा के साथ लोगों से मधुर व्यवहार करते हुए अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग, न्याय व निष्पक्षता के सूत्र पर चल पुलिस की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment