फतेहाबद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने सदभावना हस्पताल से चोरी मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,10 सितम्बर। शहर थाना फतेहाबाद के अतंगर्त हुडा पुलिस चौकी टीम ने सदभावना हस्पताल से चोरी मामले त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरीशुदा नगदी को बरामद कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान संदीप कुमार निवासी गीता कलोनी फतेहाबाद के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है। इस मामले मे 8 सितम्बर को सदभावना हस्पताल मे काम करने वाली अयाल्की की एक महिला ने शहर थाना मे शिकायत दर्ज कराई कि उक्त व्यक्ति मेरे पर्श से जरुरी कागजात व नगदी चोरी कर ले गया है। इस कार्यवाही करते हुए हुडा पुलिस चौकी टीम ने आरोपी को गीता कलोनी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी शुदा नगदी को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment