फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने बाइक चोरी मामले मे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 10 सितम्बर। शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने हंस मार्किट से बाइक चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी शुदा बाइक को बरामद कर लिया है।
पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान कर्णदीप व गुरजीत निवासी जिला मानसा (पंजाब) के तौर पर हुई है। बस अड्डा पुलिस टीम ने गस्त के दौरान रतिया मोड़ फतेहाबाद पहुंची तो वहा से बाइक पर सवार दो युवकों को काबू कर उनसे बाइक के बारे पुछताछ की वह बाइक चोरी का निकला। पुछताछ पर उन्होंने बताया की हमने यह बाइक हंस मार्किट से चोरी किया। इस बारे मंगत राम निवासी मोहल्ला इन्द्रपुरा ने शहर थाना मे बाइक चोरी बारे शिकायत दर्ज करावाई थी। इस पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियो गिरफ्तार कर चोरीशुदा बाइक को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment