*दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.*
*स्पेशल सेल ने मुंबई के नवा शेरा पोर्ट पर दबिश देकर एक कंटेनर बरामद किया है.*
*जिसमें करोड़ों रुपये की हेरोइन कोटेड मुलेठी भरी थी.*
*बरामद किए गए नशे के सामान की कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है.*
*यह दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है.*
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले 2 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. उन दोनों ने नार्को टेरर का खुलासा किया था. उनकी निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने 1200 करोड़ की ड्रग बरामद की थी. जब उन दोनों विदेशी नागरिकों से लंबी पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया था की मुंबई के पोर्ट पर भी एक कंटेनर में ड्रग मौजूद है.
इसी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम दोनों आरोपियों को लेकर मुबंई के नवा शेरा पोर्ट पर पहुंची और वहां दबिश देकर एक कंटेनर से 20 टन से ज्यादा हेरोइन से कोटेड मुलेठी बरामद कर ली. सूत्रों के मुताबिक अभी तक ये दिल्ली पुलिस की सबसे बड़ी हेरोइन की बरामदगी है. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये आंकी गई है.
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment