फतेहाबाद पुलिस ने 14 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 26 सितम्बर। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुखविन्द्र सिंह उर्फ गोलू निवासी हिजरावां कलां के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि सुखविन्द्र सिंह उर्फ गोलू निवासी हिजरावां कलां ने खेत में कचरा डोडा पोस्त छिपा कर रखता है और बेचने का काम करता है। आज भी वह कार में काफी मात्रा में कचरा डोडा पोस्त लेकर आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम जब खेत की तरफ जा रही थी तो ट्यूब्वैल वाले कमरे के पास कार के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकार गाड़ी को लेकर भागने की कौशिश करने लगा।। पुलिस पुलि टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए कार सवार सुखविन्द्र को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 14 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कचरा डोडा को कब्जे मे लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment