*ओढां। गांव घुकांवाली का तस्कर रणजीत सिंह चढा सीआइए के हत्थे। एक किलो 20 ग्राम अफीम बरामद*
ओढां थाना के तहत आने वाले गांव घुकांवाली का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम रणजीत सिंह चढा है आज सीआइए ने एक को किलो 20 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है को मिली गुप्त सूचना के अनुसार जो व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास एक किलो20 ग्राम अफीम मिली। सीआईए टीम व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment