Advertisement

हुड्डा चोक पर बस से उतरकर भागने की फिराक में था नशा तस्कर, एएनसी ने कियाया 31.50 ग्राम चिट्टा सहीत गिरफ्तार

 


पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाई करते हुऐ एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा ने एक  युवक को 31.50 ग्राम हेरोइन  सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है | पकड़े गए आरोपी की पहचान टेकचन्द @ साजन @ नोना  पुत्र कृष्ण कुमार वासी मकान  नं 13/16 mc कालोनी सिरसा के रूप मे हुई हैं। 

     एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम, गस्त व पड़ताल अपराध व नाकाबंदी के दौरान महाराणा प्रताप चोंक सिरसा, नजदीक खारिया कार बाजार मौजूद थे। तो  उसी समय एक नोजवान लड़का  हरियाणा रोडवेज की बस से उतरा ओर  सामने पुलिस पार्टी को देखकर दिल्ली पुलिया की तरफ भागने की कोशिश करने लगा ,जो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उसके कब्जा से 31.50 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।    



    जिस पर आरोपी उक्त के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 15/09/2022 21/61/85 NDPS Act थाना सिविल लाइन सिरसा मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।



No comments:

Post a Comment