Advertisement


 

*फतेहाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही, दो युवकों को गिरफ्तार कर 5 मोटरसाइकिल किए बरामद*

*सिरसा और फतेहाबाद से चुराए थे मोटरसाइकिल, माननीय अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया*


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 4 सितम्बर। एसपी श्रीमती आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने दो युवकों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू व सुरज निवासी गौरपुरा किशनगंज, मध्यपुरा, बिहार हाल ढ़ाणी अहलीसदर के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर चोरी हुए अन्य वाहनों बारे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के



 निर्देशानुसार जिला भर में वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक महीने में करीब दो दर्जन वाहनों को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। इसी कड़ी में कल सीआईए फतेहाबाद की टीम एचसी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब फतेहाबाद की ऑटो मार्किट के पास पहुंची तो इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रोककर उससे पूछताछ की और मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो यह




 मोटरसाइकिल ढ़ाणी अहलीसदर से चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने युवकों को काबू कर उनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी की 4 ओर वारदातें कबूली। आरोपियों ने चोरीशुदा 4 मोटरसाईकिलें ओर ढ़ाणी अहलीसदर से बरामद करवाई। गौरतलब है कि पुलिस पिछले दिनों मे अलग.अलग जगहों से करीब दो दर्जन चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद कर चुकी है। 




पुलिस की प्राथमिक पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि- 

1. करीब 8 महीने पहले उन्होंने एक मोटरसाइकिल गांव अहलीसदर से चोरी किया था। 

2. करीब 9 महीने पहले एक मोटरसाइकिल हिजरावां से सोत्र भट्टू रोड से चोरी किया था।

3. करीब 9-10 महीने पहले एक मोटरसाइकिल अहलीसदर गांव से चोरी किया था।, 

4. करीब 9-10 महीने पहले एक मोटरसाइकिल सिरसा जिले के गांव डिंग से चोरी किया था। 

5. करीब 6 माह पहले एक मोटरसाइकिल फतेहाबाद एरिया से चोरी किया था।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






.....


No comments:

Post a Comment