Advertisement

* सीएम फ्लाइंग व सीआईडी फ्लाइंग ने दिल्ली की तरफ से आ रही 6 गाड़ियों को पकड़ा

*महम सीएम फ्लाइंग व सीआईडी फ्लाइंग ने जीएसटी चोरी कर परचून का सामान लेकर जा रही 6 गाड़ियों को पकड़ा 


सीएम फ्लाइंग चंडीगढ़ व सीआईडी फ्लाइंग ने दिल्ली की तरफ से आ रही 6 गाड़ियों को पकड़ा गया सीएम फ्लाइंग ने बताया कि परचून का सामान अवैध रूप से गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा था जिसको चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और जांच में पाया गया कि गाड़ियों के ड्राइवर से इस बारे में कागजात मांगे गए तो पता चला कि बगैर जीएसटी के परचून का सामान लोड करके राजस्थान व अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था अभी जांच की जा रही है जिनको सभी छह गाड़ियों को महम शुगर मिल में खड़ा किया गया है जिसे जांच चल रही है कि क्या-क्या सामान गाड़ियों में भरा गया है और कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है यह सभी पूरी जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा*।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment