बहादुरगढ़ में परिचालक का रोड़ियों में दबकर आया शव, खाली करते समय निकला शव मचा हड़कंप
राजस्थान से भवन सामग्री रोड़ी लेकर पहुंचे ट्रक में रोड़ियों के बीच दबा मिला परिचालक का शव
शव मिलते ही बालौर मोड़ स्टॉक पर मचा हड़कंप, पुलिस को दी सूचना
मृतक की पहचान नानक वास राजस्थान के रामकुमार 48 वर्षीय के रूप में हुई।
थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि मामले की सूचना परिजनों को दी मृतक के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
शव को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment