फतेहाबाद शहर पुलिस ने चोरी के प्रयास मामले मे तुरंत कार्यवाही, आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
पतेहाबाद, 17 सितम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फतेहाबाद के जगजीवनपुरा में चोरी की नियत से घुम रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक प्रवीन कुमार उर्फ काला निवासी अशोक नगर फतेहाबाद का रहने वाला है।
जगजीवनपुरा निवासी इन्द्ररोस कुमार ने शहर थाना फतेहाबाद पुलिस मे इस बारे शिकायत दी थी कि रात के समय उक्त व्यक्ति मेरी छत पर आया जब मै वहा गया तो वह भाग गया। मैने चैक
^ विज्ञापन
किया तो मेरी टंकी का ताला टुटा हुआ मिला। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटो मे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
--
No comments:
Post a Comment