Advertisement

बवानी खेड़ा के गांव चांग के ऑयल मील में बंदूक की नौक पर लूट

 ब्रेकिंग न्यूज बवानी खेड़ा


–बवानी खेड़ा के गांव चांग के ऑयल मील में बंदूक की नौक पर लूट।

– चार नकाबपोश लूटेरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम।

*🔥FB अमन न्यूज सिरसा*

–गांव चांग के श्री श्याम ऑयल मील में बाईक पर सवार होकर आऐ चार नकाबपोश लूटेरों ने बंदूक की नौक पर मील के मुनीम से लूटे 28 हजार 6 सौ रूपये।

–आज देर शाम करीब आठ बजे की घटना।

–सपलेंडर बाईक पर सवार होकर आऐ चारों लूटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद।

–लूटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे कारिदों पर लूटेरों ने चलाई गोली।

–एसपी हितेश यादव के नेतृत्व में भारी पूलिस बल मौके पर माैजूद।

–सदर थाना, गुजरानी चौकी व सीआईए की टीम लूटेरों को पकड़ने के प्रयास में जुटी।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment