Advertisement

*गैस सिलेंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार।*

*गैस सिलेंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार।*


    थाना बरवाला पुलिस ने वार्ड नंबर 16 बरवाला स्थित मकान से गैस सिलिंडर चोरी के आरोप में बरवाला निवासी संदीप उर्फ काला और सुरेश उर्फ गाड़ा को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 881 दिनाक 03.09.2022 में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही चंदर भान ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुदा गए सिलिंडर और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना बरवाला में वार्ड नंबर 16 निवासी मोहित ने अपने घर से गैस सिलिंडर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment