Advertisement


 


फतेहाबाद पुलिस ने दुकान से सामान चोरी मामले में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 14 सितम्बर। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने बीघड़ रोड स्थित एक दुकान से सामान लेकर फरार होने के मामले में कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को माचरा मण्डी, भट्टूकलां से गिरफ्तार किया है।



 पकड़े गए युवक की पहचान मनीष उर्फ नानू निवासी प्रताप नगर, भट्टूकलां हाल माचरा मण्डी, भट्टूकलां के रूप में हुई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है। इस बारे पुलिस ने 23 जुलाई को बीघड़ रोड निवासी करतार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा था कि बीघड़ रोड स्थित उसकी दुकान पर आए दो युवक 5 पैकेट बीड़ी चोरी कर बाईक पर फरार हो गए। पीछा करने पर एक युवक को हुडा सैक्टर 10 में नशा करते काबू कर लिया था जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने इस मामले में अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर हिसार जेल भेज दिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



No comments:

Post a Comment