Advertisement


 

गांव बलियाला मे मकान का तोड़कर चोरी करने के मामले में सदर रतिया  पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 20 सितम्बर। गांव बलियाला स्थित एक मकान के ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सदर रतिया पुलिस ने दो युवकों को गांव से ही गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सिकन्दर उर्फ रवि व जसकरण सिंह निवासी बलियाला के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे थाना सदर रतिया पुलिस ने 6 सितम्बर को बलियाला निवासी एक महिला की शिकायत पर चोरी का मामला किया था।



 आरोप था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवर चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई प्रवीन कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे कब्जे से बेचे गए जेवर से प्राप्त रुपए बरामद किए है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

-------------------


No comments:

Post a Comment