डाक विभाग द्वारा पुलिस लाइन में सेमिनार, डाक बीमा योजना बारे कर्मचारियों को दी जानकारी
फतेहाबाद, 24 सितंबर। डाक विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस लाइन में आज सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी चन्द्रपाल ने की वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्य डाकघर के डाकपाल नरेश कुमार ने भाग लिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को डाकघर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं खासकर डाक जीवन बीमा योजना और उनके लाभों बारे विस्तार से जानकारी दी और कर्मचारियों से इन योजनाओं में निवेश कर लाभ उठाने का भी आग्रह किया। डीएसपी चन्द्रपाल ने डाक विभाग की इस मुहिम का स्वागत किया और इसे कर्मचारियों के लिए भी लाभकारी बताया।
डाकपाल नरेश कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि डाक जीवन बीमा योजना एक विश्वनीय ब्रांड है जोकि कम प्रीमियम पर अधिक बोनस प्रदान करता है। इस योजना में ऋण की सुविधा भी उपलब्ध रहती है वहीं धारा 80-सी के तहत आयकर में छूट की सुविधा रहती है। उन्होंने बताया कि नामांकन करने व बाद में नामांकन बदलने की सुविधा मिलती है। उपभोक्ताओं को प्रीमियम रसीद पासबुक भी प्रदान की जाती है। लैप्स होने पर दोबारा शुरू करने, तीन साल बाद सरेंडर करने, एक पालिसी से दूसरी पालिसी में जाने, डुप्लीकेट पालिसी बोंड व मनी बैक जैसी आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध है। इस योजना में अग्रिम जमा करने पर विशेष छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा अभी तक की सबसे लोकप्रिय बीमा योजना है और इसमें कोई अन्य छुपी हुई शर्त नहीं है। पालिसी के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहती है। अधिकतम 50 लाख तक की बीमित राशी की सुविधा है और बीमा पूर्ण होने पर नजदीकी डाकघर में भुगतान की सुविधा रहती है। भारत में एक लाख 56 हज़ार डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में देशराज डाक सहायक, मैनेजर आईपीपीबी मनीष देशवाल, श्रीमती अनुराधा डीओपीएल आई हिसार सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment