*लिफ्ट देकर, पर्स छीन कर भागने के आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ हिसार पुलिस ने होंडा एजेंसी उकलाना के पास से गांव दनौदा, जिला जींद निवासी शमशेर सिंह से पर्स छीन कर भागने के आरोपी धंडोली खुर्द, संगरूर, पंजाब निवास प्रेम सिंह और हरदीप सिंह को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 379A/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 324 दिनाक 29.08.2022 में गिरफ्तार किए गए है। एएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि थाना उकलाना में गांव दनौदा जिला जींद निवासी शमशेर सिंह ने शिकायत दी कि वह उकलाना मंडी में सपरा की दवाई और सब्जी खरीद कर बस स्टैंड की तरफ जा रहा था कि उसके पीछे एक लाल रंग का प्लसर बाईक पर दो युवक आए और उस से भूना का रास्ता पूछने लगे। रास्ता बताने पर वह भी उनके साथ बाईक पर बैठ गया और होण्डा की एजेंसी के पास उतर गया। शमशेर सिंह के एक हाथ में दवाईयों का लिफाफा था और एक हाथ में सब्जी थी। मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लड़के ने उसकी उपर वाली जेब से पर्स छीन लिया और भूना रोड़ की तरफ भाग गए। जिसमे उसका आधार कार्ड, अन्य जरूरी कागजात के साथ लगभग 10 हजार रूपये थे। शमशेर सिंह की दी गई शिकायत पर अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से 2300 रुपए और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment