Advertisement

पुंडरी से निर्दलीय विधायक के बेटे से भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में एसआईटी का किया गठन।

पंचकूला पुलिस ने विधायक के बेटे से भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में एसआईटी का किया गठन।



ACP किशोरी लाल के नेतृत्व में एसआईटी करेगी मामले की जांच। 


यह पुष्टि पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने की। 


पंचकूला के सेक्टर 1 में उन्होंने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के पुत्र अमित गोलन की शिकायत पर सेक्टर 14 थाना पुलिस द्वारा 5 जुलाई को IPC की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर आगामी तफ्तीश जारी थी।


लेकिन मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों के जुड़ने की संभावना को देखते हुए इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।


काबिलेजिक्र है कि अमित गोलन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने ममेरे भाई की हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए पानीपत के एक व्यक्ति विनोद खरब को ₹49 लाख दिए थे।


अमित ने आरोप लगाया कि आरोपी विनोद खराब द्वारा खुद को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा सेल का सदस्य और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य का करीबी बताकर नौकरी दिलवाने का दावा किया गया था।


जिसके झांसे में अमित गोलन आ गया था।


आपको बता दें कि पीड़ित व आरोपी पक्ष के बीच बातचीत के कई ऑडियो और व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं। 


लेकिन उनकी सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment