Advertisement


 

 मास्टर सतबीर भूथन ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय रेणु वाला अध्यापिका की समृति में अपने गाँव भूथन कला के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित करने की छोटी सी मुहिम शुरू की है इनका मानना है कि शिक्षा के द्वारा ही हम बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकते है। नि:संदेह इस कार्य में उनकी आत्मिक शांति की अनुभूति होगी। इस अवसर पर मास्टर सतबीर भूथन , धर्मपाल (पटवारी), दिगविजय भूथन, विक्रम, राघव, कीर्ति, मोनू जांगड़ा  प्रिंसिपल सुरेश कुमार, DP कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र JBT, जगदीश, ओमप्रकाश कुलड़िया, डा. ओमप्रकाश भी साथ रहे । सभी भूथन कलां ग्रामवासियों का सहयोग रहा


No comments:

Post a Comment