Advertisement

एंटी नारकोटिक्स सैल ऐलनाबाद ने किया 11 किलो डोडापोस्त सहित युवक गिरफ्तार

 


जिला सिरसा A N C ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान  के तहत एक व्यक्ति के कब्जा से 11kg  पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी मख्खन सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी वार्ड न. 8 गली पेन्टर वाली के रूप में  हुई है।

           एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के  ASI अनिल कुमार के नेतृत्व में  एक  टीम जिसमे  मय मुलाजमान मय गाड़ी सरकारी के बराये  गस्त पडताल गांव रानियां मौजूद थे जो सामने से एक व्यक्ति एक कट्टा प्लास्टिक लेकर  आते  हुए दिखाई दिया जो पुलिस गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा जिसको साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु करके तलाशी ली गई जिनको  काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई  तो आरोपी  मख्खन सिंह वासी वार्ड न 8 रानियां के कब्जा से 11 kg डोडा पोस्त बरामद हुई | 



जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 06/10/2022 धारा 15/61/85 NDPS Act थाना रानिया दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।



No comments:

Post a Comment