फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 अक्तूबर। नशा तस्करी के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम विकास कुमार व राकेश कुमार निवासी दौलतपुर बताया है। दोनों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी
कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई रामचन्द्र के नेतृत्व में गश्त के दौरान भिरड़ाना बस अड्डा होते हुए झलनियां रोड, नहर पुल पर पहुंची तो गांव झलनियां की तरफ से मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर इनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके पास से 11.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment