Advertisement

गाड़ी चोरी करने की वारदात करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।

*सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने राज्य में गाड़ी चोरी करने की वारदात करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।*



*आरोपियों ने जिला रोहतक, हिसार, झज्जर, भिवानी व दिल्ली में गाड़ी चोरी की वारदात को करना बतलाया।*


सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिला भिवानी, हरियाणा के अन्य जिलों व दिल्ली में गाड़ी चोरी करने की वारदात करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हांसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


*आरोपियों की पहचान मनोज कुमार पुत्र जगदीश चंद्र निवासी नोथडी, जिला फतेहाबाद व सुनील पुत्र ओमप्रकाश वासी नजदीक रेलवे स्टेशन उमरा रोड प्रेमनगर हांसी के रूप में हुई है।*


जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को अभियोग संख्या 209 दिनांक 09.07. 2022 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सिविल लाइन में दर्ज अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।


 आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। *आरोपियों ने रिमांड अवधि के दौरान जिला झज्जर, हिसार, रोहतक, भिवानी व दिल्ली में करीब 21 गाड़ी चोरी करने की वारदात को बताया है।* जिनमें पांच गाड़ी चोरी की वारदात जिला भिवानी की है। आरोपियों पर जिला भिवानी में निम्नलिखित अभियोग अंकित है :-


✍️ अभियोग संख्या 419 दिनांक 20.07.2022 धारा 379 के तहत थाना शहर भिवानी में दर्ज है।


✍️ अभियोग संख्या 324 दिनांक 01.06. 2022 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना शहर भिवानी में दर्ज है।


✍️ अभियोग संख्या 209 दिनांक 09.07. 2022 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सिविल लाईन भिवानी में दर्ज है।


✍️ अभियोग संख्या 107 दिनांक 28.05.2022 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सिविल लाइन भिवानी में दर्ज है।


✍️ अभियोग संख्या 244 दिनांक 20.07.2022 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सिविल लाईन भिवानी में दर्ज है।


पूछताछ :-


सीआईए स्टाफ भिवानी के द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2022 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। *जिनकी पहचान हरप्रीत वह कपिल निवासी रोहतक के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से अवैध पिस्तौल व चोरी की गई है गाड़ी को बरामद किया गया था।*


जिन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई गाड़ी को सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी हांसी कों दिया करते थे और आरोपी सुनील, मनोज निवासी फतेहाबाद जिसका गाड़ियों का गैराज है उसको बेच दिया करते थे। आरोपी मनोज चोरी की गई गाड़ियों को स्पेयर पार्ट अलग-अलग करके बेच दिया करता था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है ।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment