लोगों को साइबर जागरुकता को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में चलाया जा रहा है विशेष अभियान, साईबर थाना पुलिस टीम ने लोगों को किया जागरुक,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 3 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। फिर भी साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराध पर लगाम लगाई जा सके इसको लेकर हरियाणा के पुलिसस्कूलों/कालेजों के अलावा बाहरी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें। जिला पुलिस 31अक्तूबर को जिला स्तर पर 1930 मीटर की मैराथन आयोजन करेंगी। मैराथन इसलिए होगी क्योंकि साइबर क्राइम के लिए 1930 टोल फ्री
नंबर है जो हर व्यक्ति इस टोल फ्री नंबर के बारे में जागरूक रहकर इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए आज साईबर थाना टींम ने दर्जनों ग्रामिणों को साईबर अपराध के बारे बताया।
इसमे बताया गया की आम लोग ठगी का कैसे शिकार होते है और इनसे कैसे बचा जा सकता है। जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1930 के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम मे साईबर थाना टीम मौजूद रही।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment